Tata Tiago Ev Car जो कि भारत का सबसे जबरदस्त कार में से एक है” इनकी रेंज, बैटरी क्षमता, चार्जिंग समय, बूट स्पेस इन सभी का पर्दाफाश आपको इनमें नीचे दिए गए हैं। अगर आप कोई भी इलेक्ट्रिक कर लेने का सोच रहे हैं तो आप इन कर को एक बार जरूर देखें, क्योंकि Tata ना केवल Tata कार बनाता है बल्कि यह हमारे देश का नंबर 1 इलेक्ट्रिक कार से लेकर अनेको तरह के गाड़ीयां बनातें है।
चलिए जानते हैं Tata Tiago Ev Car के फिचर्स के बारे में।(Best Ev Car in india)
सबसे पहले जानते हैं Tata Tiago Ev Car के रेंज के बारे में, वैसे तो Tata Tiago Ev के कई वेरिएंट उपलब्ध है मार्केट में वो भी आपको नीचे डिटेल में बता दिया जाएगा। चलिए जानते हैं Tata Tiago Ev Car के रेंज के बारे में।
(1). रेंज :- 250 – 315 किमी का रेंज है।
(2). पावर:- 60.34 – 73.75 बीएचपी दिया गया है।
(3). बैटरी क्षमता:- 19.2 – 24 kWh का बैटरी है।
(4). चार्जिंग समय डीसी:- 58 मिनट-25 किलोवाट (10-80%)
(5). चार्जिंग समय एसी:- 6.9 घंटे-3.3 किलोवाट (10-100%)
(6). बूट स्पेस:- 240 लीटर
Tata Tiago Ev Car की क्या विशेषताएं हैं जानें डिटेल्स में। (Best Ev Car in india)
Tata Tiago Ev Car एक ब्रांडेड कार हैं अगर इनकी विशेषताएं की बात करें तो आपको यह कार इलेक्ट्रिक हैचबैक की मुख्य विशेषताएं यह है कि इनमें 7-इंच टच स्क्रीन के साथ, 4 स्पीकर वाला हरमल साउंड सिस्टम और 4 ट्विटर भी दिया गया है’ अगर आप यह Tata Tiago Ev Car लेना पसंद करते हैं तो आपको इनमें आटोमैटिक Ac, push Button, Start, Stop, Staring Mountain Control और Cruse Controle जैसे सुविधाएं शामिल किया गया है। अगर आप इन Ev Car के सीटें की बात करें तो आप इनमें 4 यात्री बैठ सकते हैं
Tata Tiago Ev Car Price:- टाटा टियागो इवी की किम्मत क्या है (Best Ev Car in india)
टाटा टियागो ईवी के किम्मत को लेकर लोग काफी उत्साहित रहते हैं। इनकी प्राइस की बात करें तो Tata Tiago Ev Car की कीमत 7.99 लाख रुपए से 11.49 लाख रुपए के बीच इनकी प्राइस हैं। और अगर बात करें बड़े बैटरी पैक (लॉन्ग-रेंज वर्जन) के Tiago Ev के कीमत की तो यह 9.99 लाख रुपए से शुरू होता है” और यह सभी कीमतें एक्स शोरूम पैन इंडिया हैं।
Tata Tiago Ev Car Varient:- जानें टाटा टियागो ईवी के कितने वेरिएंट है।
Tata Tiago Ev की कई ऐसे वेरिएंट है जो मार्केट में उपलब्ध है ” और वो भी काफी शानदार वेरिएंट जानें कौन-कौन सी वेरिएंट उपलब्ध है।
Tata Tiago Ev Car के चार व्यापक वेरिएंट है जो मार्केट में उपलब्ध है:
(1). XE
(2). XT
(3). XZ प्लस
(4). XZ प्लस टेक लक्स
जानें Tata Tiago Ev Car के साथ कौन-कौन से चार्जिंग विकल्प उपलब्ध है (Best Ev Car in india)
Tiago Ev के साथ टाटा के इलेक्ट्रिक हैचबैक के लिए चार्जिंग का समय इस्तेमाल किए जाने वाले चार्जिंग के आधार पर अलग-अलग होता है जैसे.
(1). 10 से 100% के लिए 15A सॉकेट चार्ज।
(2). 19.2kwh बैटरी के लिए 6.9 धंटे होता है।
(3). और 24कह बैटरी के लिए 8.7 धंटे होता है।
(4). और यही समय 3.3 kW AC चार्जर पर भी लागू किया जाता है।
(5). और 7.2 KW AC चार्जर का उपयोग एक छोटी बैटरी के समय 2.6 धंटे होता है और बड़े बैटरी के लिए 3.6 धंटे तक कम हो जाता है” और यही 10 से 80 प्रतिशत चार्ज के लिए, DC Fast Charging दोनों बैटरी विकल्पों के लिए मिनिमम 58 मिनट ही लगेंगे।
Tata Tiago Ev Car Specification:- जानें इनकी पावरट्रेन स्पेसिफिकेशन क्या है’ (Best Ev Car in india)
टाटा टियागो EV के पावर ट्रेन इलेक्ट्रिक हैचबैक दो बैटरी विकल्पों के साथ आती है” इनमें छोटा-सा एक आता है 19.2 kWh पैक और एक बड़ा 24 kWh पैक के साथ। इन दोनों में इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है। जो कि छोटे बैटरी के साथ 61 PS और 110 Nm के साथ और वहीं बड़े बैटरी के साथ 75 PS और साथ ही 114 Nm इनमें प्रदान करता हैं।
जानें Tata Tiago Ev Car के शोरूम Price क्या है” (Best Ev Car in india)
(1). इनकी सभी कीमतें एक्स शोरूम पैन इंडिया हैं।
(2). इनमें दावा किया गया है कि रेंज (MIDC पार्ट 1+ पार्ट 2) बैटरी के आकार के आधार पर ही 221 किमी से लेकर 275 किमी तक भिन्न है।
जानें कितनी सुरक्षित है Tata Tiago EV Car (Best Ev Car in india)
Tata Tiago EV को Tata Tigor Ev के समान प्लेटफार्म पर ही बनाया गया है ‘ जो कि काफी शानदार है। इन्होंने 2021 में ग्लोबल एनसीएपी 4 स्टार सुरक्षा रेटिंग अर्जित किया था। और माना जाता है कि इसलिए टियागो इवी के लिए सुरक्षा रेटिंग का उम्मीद हैं। सुरक्षा और सुविधाओ के मामले में इवी काफी शानदार है क्योंकि इनमें आपको डुअल फ्रंट एयरबैग दिया गया है” इनमें रेन सेंसिंग वाइपर और टायर प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम के साथ साथ, टिपीएमएस, आईएसओफिक्स और साथ ही चाइल्ड सीट एंकर, रियर-व्यू कैमरा भी शामिल किया गया है” जो कि ड्राइविंग के लिए अनुभव काफी सुनिश्चित करता है
जानें Tata Tiago EV के साथ कितनी रंग पेश किया गया है। (Best Ev Car in india)
अगर बात करें Thiago EV Car के रंग विकल्पों की तो इनमें 5 रंग विकल्प उपलब्ध हैं। और खास बात यह है कि इनमें किसी भी रंग विकल्पों में अलग रंग की छत नहीं मिलेंगे आपको, यह पांचों कलर्स काफी शानदार है। टाटा टियागो इवी का विकल्प उनके इलेक्ट्रिक हैचबैक सेगमेंट को सिट्रोएन इसी3 के साथ साथ एमजी कॉमन ईवी के साथ भी प्रतिस्पर्धा भी करता है।
(1).सिग्नेचर टील ब्लू
(2). डेटोना ग्रे
(3). ट्रॉपिकल मिस्ट
(4). प्रिस्टाइन व्हाइट
(5). मिडनाइट प्लम